झालावाड़ के मंगलनाथ डूंगरी वन क्षेत्र में भार्गव परिवार ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की पहल की। परिवार ने क्षेत्र की हरियाली बढ़ाने के लिए फलदार और छायादार 21 पौधे लगाए। एडवोकेट दीपेश भार्गव ने कहा कि बारिश का मौसम चल रहा है। इस दौरान जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए उनके परिवार ने यह पहल की है। उन्होंने पीपल, गूलर, आम, अमरूद और शीशम के पौधे लगाए। वे आसपास के पड़ोसियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे। पौधारोपण कार्यक्रम में भार्गव परिवार के हितेंद्र भार्गव, कृष्ण कुमार भार्गव, दीपिका, अनुपमा भार्गव, वंदना भार्गव, पूजा भार्गव, हर्ष और वंश भार्गव ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया।
मंगलनाथ डूंगरी वन क्षेत्र में पौधारोपण:भार्गव परिवार ने लगाए पीपल, गूलर समेत 21 फलदार और छायादार पौधे
