Site icon Raj Daily News

मंगलनाथ डूंगरी वन क्षेत्र में पौधारोपण:भार्गव परिवार ने लगाए पीपल, गूलर समेत 21 फलदार और छायादार पौधे

17d9a9c5 751f 471b a873 fbb51cd4da181752322566563 1752323484 UUq6Hd

झालावाड़ के मंगलनाथ डूंगरी वन क्षेत्र में भार्गव परिवार ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की पहल की। परिवार ने क्षेत्र की हरियाली बढ़ाने के लिए फलदार और छायादार 21 पौधे लगाए। एडवोकेट दीपेश भार्गव ने कहा कि बारिश का मौसम चल रहा है। इस दौरान जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए उनके परिवार ने यह पहल की है। उन्होंने पीपल, गूलर, आम, अमरूद और शीशम के पौधे लगाए। वे आसपास के पड़ोसियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे। पौधारोपण कार्यक्रम में भार्गव परिवार के हितेंद्र भार्गव, कृष्ण कुमार भार्गव, दीपिका, अनुपमा भार्गव, वंदना भार्गव, पूजा भार्गव, हर्ष और वंश भार्गव ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया।

Exit mobile version