hari bhau bagde 730 1744461581 0rSsCZ

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मंगलवार को बीकानेर आएंगे। वे यहां वेटरनरी युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होगा। इससे पहले राज्यपाल एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी और एमजीएसयू युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लिया। राज्यपाल 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से प्रातः 11:10 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे तथा विश्वविद्यालय के मीराबाई ऑडिटोरियम में प्रातः 11:30 बजे से आयोजित होने वाले राजस्थान पशु विज्ञान और पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा करेंगे। राज्यपाल दोपहर 3 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे। राज्यपाल बागडे दोपहर 3:45 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3.55 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से वायुमार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने विभिन्न अधिकारियों को कार्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। प्रत्येक अधिकारी समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत राज्यपाल की संपूर्ण यात्रा की व्यवस्था के ओवरऑल प्रभारी अधिकारी होंगे। राज्यपाल बीकानेर में एक निजी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने जा सकते हैं।

By

Leave a Reply

You missed