करौली की मंडरायल घाटी के डांग क्षेत्र में खान की चौकी के पास जंगल में बकरियां चरा रहे पशुपालक रामगोपाल उर्फ पप्पू गुर्जर (28) पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इनमें कार्यवाहक एसडीएम, तहसीलदार कमलचंद शर्मा, नायब तहसीलदार शीशराम और मंडरायल थानाधिकारी रामचंद्र रावत शामिल थे। तहसीलदार कमलचंद शर्मा के अनुसार, मृतक धौरेटा पंचायत के राजपुर गांव का रहने वाला था। वह कोट गांव और खान की चौकी के पास जंगल में बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान तेज गर्जना और बारिश के बीच उस पर बिजली गिर गई। घायल अवस्था में उसे उपजिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। राजपुर गांव में इस घटना से शोक की लहर है। रामगोपाल के परिवार में दो नाबालिग बेटे और एक बेटी हैं।