Site icon Raj Daily News

मंडोर मंदिर में असली बताकर बेच रहे थे डुप्लीकेट घी:पुलिस ने पकड़े 19 टीन तो हुआ खुलासा, क्षीर कंपनी की ओर से दर्ज करवाया गया मामला

img20221007133722 1750050298 YrHspj

जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र के मंडोर मंडी में डुप्लीकेट घी बाजार में ग्राहकों को असली बताकर बेचा जा रहा है। इसका खुलासा पुलिस की ओर से मंडोर मंडी में की गई कार्रवाई से हुआ। जहां पर संदिग्ध लगने पर घी के 19 टीन पकड़े गए। कंपनी के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया गया तो पता चला कि घी पर नकली लेबल लगाया गया था। यानी इस पर फर्जी तरीके से लेबल लगाकर उसे एक ब्रांड के नाम से बचा जा रहा था। उसको लेकर क्षीर कंपनी के उपमहाप्रबंधक रवि सक्सेना की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। प्रतिनिधि ने श्याम बिश्नोई सुनील बिश्नोई और महेश देवड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया इसमें बताया कि आरोपी कंपनी के नाम से नकली लेबर लगाकर ग्राहकों को असली बताकर क्षीर कंपनी का घी बेच रहे थे। इस तरह से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी ल। वही कंपनी के नाम से डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा था। फिलहाल इसको लेकर रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। इधर मामला सामने आने के बाद मंडोर मंडी में बिकने वाले घी की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। बता दे की पूर्व में भी मंडी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से कई बार कार्रवाई कर नकली घी भी पकड़ा जा चुका है इसके बावजूद मंडी में प्रभावी निरीक्षण और मॉनिटरिंग के अभाव में नकली और दूसरे ब्रांड का घी असली बताकर बेचा जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।

Exit mobile version