करौली के ऐदलपुर (टोडाभीम) में आयोजित मीणा समाज के कन्हैया दंगल में शनिवार को पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जमकर डांस किया। उनके नृत्य को देखकर पांडाल में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। मंत्री ने कलाकारों के साथ पारंपरिक कथाएं भी गाई। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने माला और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। चार तस्वीरों में देखें मंत्री का डांस … स्कूल में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण इससे पहले उन्होंने करीरी गांव (करौली) में एक स्कूल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद दमकुंडी में घासीराम बाबा मंदिर क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया। दोपहर करीब 2 बजे वे ऐदलपुर में आयोजित कन्हैया दंगल में पहुंचे। डॉ. मीणा ने कार्यक्रम में लगभग 25 मिनट तक भाग लिया और गायक कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर डांस किया। समाज की सांस्कृतिक धरोहर कन्हैया दंगल मीणा समाज की लोक संस्कृति में कन्हैया दंगल एक प्रमुख सांस्कृतिक परंपरा है, जिसमें ढोल की ताल पर सामूहिक रूप से भगवान और प्राचीन राजा-महाराजाओं की कथाएं गाई जाती हैं। इस दंगल में लगभग 15 से 20 लोग एक समूह में होते हैं, जिनमें से एक मुख्य गायक होता है, जो कथा का नेतृत्व करता है। यह आयोजन किसी विशेष अवसर पर ही सीमित नहीं होता, बल्कि इसे किसी भी समय आयोजित किया जा सकता है। यह लोक परंपरा समाज की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।