1720970178 NorZtm

प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा रविवार ने सोजत के निकट के बाली (मांडा) सरहद में स्थित अलख जी मंदिर ओरण में भामाशाह टीपू देवी पत्नी जगाराम गुर्जर बाली द्वारा किए जा रहे पौधारोपण का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंत्री खर्रा ने विशाल पौधारोपण करने वाले भामाशाह के कार्य की सराहना की और कहा की यह सबसे अच्छा कार्य है, जो वह करने जा रहे है। इस अवसर पर सांसद पीपी चौधरी ने और कहा की पर्यावरण के लिए ये कार्य अत्यंत लाभदायी है, जिससे सभी को इसका लाभ मिलेगा। विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि अपने माता पिता के नाम एक पेड़ लगाना जरूरी है, इसकी सेवा करते समय हमें अपने मां-बाप की सेवा करने का जज्बा मिलता रहेगा। इस अवसर पर प्रधान मंगलाराम देवासी, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा, सोजत पुलिस उप अधीक्षक देरावरसिंह सोढ़ा,तहसीलदार कालूराम प्रजापत, विकास अधिकारी भागीरथसिंह राठौड़, हेमंत चौधरी सहित अन्य ने अपने अपने विचार रखे। समारोह में में भामाशाह टीपुदेवी पत्नी जगाराम गुर्जर निवासी बाली द्वारा पाच हजार फलदार पौधे लगाये गए और इनका तीन वर्ष तक रखरखाव का जिम्मा भी भामाशाह द्वारा लिया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मांडा के बाली गांव में प्रधान मंगलाराम देवासी द्वारा प्रधान कोष से करवाए गए विकास कार्यों का मंत्री खर्रा ने उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस थाना सीआई सरोज बैरवा, उपप्रधान चौथाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य पूनाराम सीरवी, पंचायत समिति सदस्य संदीप सेजू, मांडा सरपंच कालूराम सिरवी अन्य उपस्थित थे।

By

Leave a Reply