ccccccc ezgifcom resize 1744468969 LKjYe3

उदयपुर में शहर से लेकर गांवों तक शनिवार को हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिरों में भक्ति और उल्लास का माहौल छाया रहा। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रात को भी बड़ी संख्या में भक्तों की रेलमपेल मंदिरों में रही। शहर में बदनोर की हवेली स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में तो पवन पुत्र हनुमान को 1111 मीटर की पाग धारण कराई गई। इसके अलावा सूरजपोल हनुमान मंदिर में भी सुबह से भक्त दर्शन करने पहुंचे थे। हनुमान जयंती पर आज उदयपुर के बदनोर की हवेली स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक, रुद्राभिषेक सहित विधि विधान के साथ प्रभु को बेहद सुंदर और अलौकिक श्रृंगार करवाया गया। इसके साथ ही सुबह कलश यात्रा और पाग यात्रा का आयोजन किया गया। 1111 मीटर की पाग यात्रा में स्वर्ण रथ पर जहां हनुमान रूपी बालक रथ के सारथी बने तो वही रथ में 1111 मीटर की पाग का दर्शन करने हनुमान भक्त उमड़ पड़े। भक्तों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। पाग ओर कलश यात्रा शहर के अंदरूनी इलाकों से होकर श्री मंशापूर्ण हनुमान पहुंची, यात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंची। जयकारों के साथ में 1111 मीटर की पाग श्री मंशापूर्ण हनुमान को धारण करवाई गई। यहां रात को लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और हरितराज ने आरती की। दक्षिण मुखी मंशापूर्ण मंदिर में 1008 दीपकों से आरती श्री रामभक्त उपासक मंडल और दक्षिण मुखी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, महाकाल रानी रोड हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे श्री राम चरित मानस की प्रत्येक चौपाई एवं 1008 हनुमान चालीसा के हवनात्मक पाठ हुए तथा 1008 दीपकों से हनुमान जी की सामूहिक आरती की गई। हनुमानजी को छप्पन भोग धरा कर महाप्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रातः पंचगव्यों, अष्ट गंध, तेल एवं सुगन्धित द्रव्यों से दक्षिणमुखी मंशापूर्ण हनुमानजी का अभिषेक किया गया तथा पुष्पों से श्रृंगार किया गया। दोपहर में तेलाभिषेक के पश्चात हवनात्मक पाठ की पूर्णाहुति हुई। सांयकाल आरती के पश्चात कीर्तन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 1008 दीपकों से श्रद्धालुओं द्वारा हनुमानजी की आरती की गई। आरती एवं भजनों की तान पर भक्त झूम उठे और नृत्य करने लगे। भजन संध्या के बाद धूमधाम से केक काटकर हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया गया। रामभक्त उपासक मंडल द्वारा हनुमंत जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मूक बधिर बच्चो, साधु संतो एवं जरूरतमंदों को भोजन का करवाया गया। इस अवसर पर रामभक्त उपासक मंडल की और से भक्तो एवं श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया। बेदला में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत शहर के बेदला गांव में हनुमान जयंती पर श्रद्धा और आस्था का हुजूम उमड़ पड़ा। पहले तो कुंड पर स्थित बाग वाले हनुमान मंदिर और पुलिया पर विराट ध्वजा फहराई गई। इसके पश्चात गांव में शोभायात्रा निकाली गई। बालाजी की शोभायात्रा में हर वर्ग के महिला पुरुष के साथ युवाओं की भागीदारी खास रही । इस दौरान युवाओं ने सिर पर केसरिया साफा धारण कर हाथ में भगवा ध्वज लिए पूरे गांव को भगवामय कर दिया। महिलाएं भी पारंपरिक परिधान लाल चुनर पहने थी। भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया शोभायात्रा का जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया । वही गांव भ्रमण के दौरान शोभायात्रा में साथ चल रहे भक्तों ने हनुमान और श्री राम के भजनों पर जमकर नृत्य किया । कुंड पर स्थित बाग वाले हनुमान जी मन्दिर के पुजारी कमलेश वैष्णव ने बताया कि भगवान बजरंग बली को आकर्षक आंगी धराई गई और मन्दिर को फूलों से सजाया गया। इसके अलावा मन्दिर में भक्तों की और से सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके पश्चात पूरे गांव मे हनुमान जी की झांकी के साथ रथयात्रा का आयोजन किया गया । हाथी घोड़ो से युक्त इस रथयात्रा में गाव के महिलाएं एव पुरुष पारम्परिक परिधानों में सज धज कर भाग लिया। रथयात्रा के पुनः मन्दिर में पहुंचने पर महाआरती और महाप्रसाद का आयोजन किया गया । इस दौरान शहीद भगत सिंह ग्रुप बेदला की और से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें में मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक शंभू धनगर ने अपने भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

By

Leave a Reply