जालोर के जसवंतपुरा था के कलापुरा मंदिर के परिसर में बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद की। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। थानाधिकारी गुमान सिंह भाटी ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में चोरी की रोकथाम लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जसवंतपुरा पुलिस ने कलापुरा मंदिर परिसर में हुए बाइक चोरी का आरोपी सिरोही जिले के रेवदर थाना क्षेत्र निवासी विक्रम(25) पुत्र हदाराम कोली को दस्तयाब किया। इसके बाद मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की। फिलहाल पुलिस थाना क्षेत्र में हुई चोरी की अन्य घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्यवाही टीम में हैड कॉन्स्टेबल नरपतसिंह, कॉन्स्टेबल गोपाल कुमार व भाणा राम रहे।