Site icon Raj Daily News

मंदिर में चोरी का खुलासा:रंगुडियाजी भैरवनाथ मंदिर में चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, आरोपियों की कराई परेड

6 1744464062 BH9yEX

राजसमंद में नाथद्वारा पुलिस ने मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। नाथद्वारा पुलिस थाना इंचार्ज नरेन्द्र सिंह के अनुसार थाना सर्कल के कोठारिया गांव के पास गत 24 मार्च को रंगुड़िया जी भैरवनाथ मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की। वारदात में बदमाशों ने दानपात्र को तोड़कर दानपात्र से नकदी, भेंट सहित मंदिर परिसर में लगे चार चंदन के पेड़ चुरा लिए। वारदात के बाद कल्ला खेड़ी पाटिया निवासी मानसिंह पुत्र प्रेम सिंह राजपूत ने नाथद्वारा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट पेश की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम द्वारा तकनीकी सहायता से दो शातिर बदमाशों नानालाल (24) पुत्र हीरा लाल व दुर्गा लाल उर्फ दुर्गेश (21) पुत्र कानाराम गमेती निवासी पडावली खुर्द पुलिस थाना ओगणा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंपा। पुलिस ने आज दोपहर में दोनों बदमाशों की कोठारिया में परेड करवाई, पुलिस ने मौका शिनाख्त करने लिए आरोपियों को पैदल ही गांव लाई व गांव के बीच से होते हुए मंदिर परिसर तक लेकर गई। जहां पुलिस ने वारदात को लेकर पूछताछ की।

Exit mobile version