Site icon Raj Daily News

मकराना में गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा:सर्वसमाज ने निकाली विरोध रैली, धरना देकर सख्त कार्रवाई की मांग

डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना में उमा हॉस्पिटल-सर्जिकल सेंटर में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया है। मृतका चंदा की अस्पताल में मौत होने के बाद सोमवार को सर्व समाज की महिलाएं और पुरुष तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जयपुर रेफर किया; इलाज के दौरान मौत मृतका के भाई राजेश सैनी ने मकराना पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी बहन चंदा गर्भवती थी, उसे 7 जुलाई 2025 की रात साढ़े 12 बजे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उमा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल कर्मियों ने सामान्य प्रसव का दावा किया और 8 जुलाई को चंदा ने एक पुत्री को जन्म दिया। हालांकि, इसके बाद परिजनों को चंदा से मिलने नहीं दिया गया। अस्पताल कर्मियों ने प्रसव के आधे घंटे बाद परिजनों को बताया कि चंदा को काफी ब्लीडिंग हो रही है, कंट्रोल नहीं हाे रही है। परिजनों के काफी कहने के बाद प्रसूता चंदा देवी को जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि प्रसव के दौरान चंदा की बच्चेदानी और अन्य अंग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके चलते बच्चेदानी निकालनी पड़ी। इलाज के दौरान 10 जुलाई को चंदा की मृत्यु हो गई। कार्रवाई का आश्वासन दिया घटना को लेकर 14 जुलाई को सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय में विरोध सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर सहित समाज के कई लोगों ने संबोधित किया। पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री से बात कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। तहसीलदार महेंद्र सिंह मुवाल ने आश्वासन दिया कि सीएमओ को मामले से अवगत कराया गया है और जल्द कार्रवाई होगी। थानाधिकारी सुरेश सोनी ने कहा कि परिवाद दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version