डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना में जूसरी रोड़ पर शुक्रवार को बजरी माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया और बजरी सड़क पर खाली करके फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल नेमीचंद, कॉन्स्टेबल सुखदेव, ओमप्रकाश और चालक बीरबल के साथ सरकारी जीप से गश्त कर रहे थे। जूसरी रोड़ पर आदर्श नगर के पास बिना नंबरी एक तेज रफ्तार डंपर सामने से आता दिखाई दिया। डम्पर को रोकने का इशारा करने पर चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने सरकारी जीप को डम्पर के आगे लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया, तभी एक आरजे 42 CA1625 सफेद स्विफ्ट डिजायर कार पुलिस की जीप के आगे आकर खड़ी हो गई। कार चालक ने डम्पर चालक को चिल्लाकर कहा, बजरी रोड पर खाली कर और डम्पर भगा ले, मैं पुलिस को रोकता हूं। इसके बाद डम्पर चालक ने सड़क पर बजरी खाली कर दी और पुलिस को कुचलने की नीयत से डम्पर को तेजी से उनकी ओर दौड़ाया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह किनारे हटकर अपनी जान बचाई, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। इसी दौरान कार में सवार कंवलाद, परबतसर निवासी मनीष उंटवाल ने पुलिस धमकी दी कि हमारे बजरी के डम्पर रोकने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। इसके बाद डम्पर और कार दोनों तेजी से फरार हो गए। पुलिस ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। घटना को लेकर हेड कॉन्स्टेबल नेमीचंद ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बदमाशों को पकड़ने के प्रयास जारी मकराना सीआई सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अवैध बजरी का परिवहन कर रहे ट्रक की सूचना मिली थी। गश्ती टीम ने आदर्श नगर के पास ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया। ट्रक को एस्काॅर्ट कर रही कार ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया हालांकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। अवैध बजरी से भरे ट्रक को खाली तो कर दिया लेकिन बदमाश ट्रक व कार लेकर फरार हो गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए धरपकड़ की जा रही है।