Site icon Raj Daily News

मकान की छत पर मिला युवक का शव:परिवार के साथ किराए पर रहता था, दो दिन से लापता था

whatsapp image 2025 07 08 at 110836 fotor 20250708 1751953228 RMtip4

कोटा में एक मकान की छत पर युवक का शव मिला है। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। युवक परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था और रविवार शाम से गायब था। मौत का कारण सामने नहीं आया है। हादसा कोटा शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के शॉपिंग सेंटर इलाके का है। थानाधिकारी अनिल टेलर ने बताया5 नवीन गुर्जर (18 ) बारां जिले का रहने वाला है। वह कोटा के गुमानपुरा इलाके में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। रविवार शाम से ही गायब था। परिजनों ने सभी जगह तलाश की। इस दौरान मंगलवार रात मकान मलिक छत पर टहलने गया। तब नवीन को देखा। उसके परिजनों को बताया और पुलिस में सूचना दी। उसे एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version