बालोतरा जिले की जसोल पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया के तहत मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 3.110 किलोग्राम डोडा-पोस्त और मादक पदार्थ बिक्री से मिले 5 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मकान में दी दबिश बालोतरा एसपी अमित जैन ने बताया- नशाखोरी पर प्रभारी नियंत्रण एवं उंमूलन के लिए पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुसार आईजी विकास कुमार के निर्देश में मादक पदार्थ बेचने और खरीद वालों के संदिग्ध ठिकानों चिन्हिंकरण दबिश दी जा ही है। इसके लिए स्पेशल अभियान ऑपरेशन संपोलिया चलाया जा रहा है। एएसपी गोपालसिंह भाटी और डीएसपी बालोतरा सुशील मान के सुपरविजन में जसोल थानाधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने हाउसिंग बोर्ड माजीवाला के मकान में दबिश दी गई। 5.60 लाख कैश बरामद पुलिस को सूचना मिली कि गेनाराम पुत्र प्रतापराम निवासी हाउसिंग बोर्ड माजीवाला जसोल अपने घर हाउसिंग बोर्ड में अवैध डोडा-पोस्त लाकर रखा है। इस र महेंद्र कुमार मय टीम ने उसके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान 3.110 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त व मादक पदार्थ बिक्री से अर्जित 5.60 लाख रुपए कैश बरामद किए। मादक पदार्थ तस्कर गेनाराम को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई शैतानसिंह, हैड कांस्टेबल भीखाराम, गोमाराम, जैसाराम, कांस्टेबल चंद्रपालसिंह, राकेश कुमार, देदाराम शामिल रहे।

Leave a Reply