Site icon Raj Daily News

मजदूरों ने पाली डिस्पेन्सरी में डॉक्टर लगाने की लगाई गुहार:राष्ट्रीय मिल मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी जिला कलेक्टर से मिले

1002264857 1751349096 XBAMrj

राष्ट्रीय मिल मजदूर कांग्रेस की ओर से कर्मचारी राज्य बीमा डिस्पेन्सरी नम्बर एक में चिकित्सक व नर्सिंग कर्मचारियों के रिक्त पद भरवाने एंव डिस्पेन्सरी संख्या दो को पिण्डवाडा स्थानान्तरित करने के आदेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही टेक्सटाईल फैक्ट्रीज, कारखानों में कार्यरत श्रमिको का ईएसआईसी में बिमित कराकर रजिस्ट्रेशन कराने की मांग को गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष इन्टक बद्रीलाल जोशी, महामंत्री भंवर राव, अध्यक्ष गिरधारी बंजारा, महामंत्री जगदीश बंजारा, नारायणलाल चौहान, नाथूलाल बंजारा, ओमप्रकाश बंजारा, किशन बंजारा, मानाराम शर्मा, जगदीश बंजारा, अजयकुमार, कालूराम परिहार, मंजूदेवी, निर्मला मेघवाल, स्नेहलता शर्मा सहित कई जने मौजूद रहे।

Exit mobile version