Site icon Raj Daily News

मणिपाल पेमेंट्स एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस ने DRHP फाइल किया:IPO से ₹1200 करोड़ जुटाने का प्लान, वैल्यूएशन ₹12,000 करोड़ होने की उम्मीद

sdcdvdv 1751277139 5N67tK

मणिपाल पेमेंट्स एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड (MPISL) ने हाल ही में अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। यह कंपनी भारत में पेमेंट और आइडेंटिटी कार्ड्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस IPO के जरिए करीब 1200 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। इस IPO के बाद कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 12,000 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। कंपनी ने 28 जून को कॉन्फिडेंशियल तरीके से DRHP फाइल किया था, जिसमें प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर की सेल्स शामिल है। MPISL के प्रमोटर्स गौतम पाई फैमिली के पास कंपनी में 60% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 40% हिस्सेदारी न्यूवामा वेल्थ मैनेजमेंट जैसे इंस्टीट्यूशनल और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। सूत्रों ने बताया कि IPO के बाद प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी 51% बनाए रखना चाहते हैं। IPO से मिलने वाली रकम का बड़ा हिस्सा प्रमोटर-लेवल की एक यूनिट के कर्ज को चुकाने में इस्तेमाल होगा। इस साल अप्रैल में मनीकंट्रोल ने बताया था कि प्रमोटर कंपनियों मणिपाल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (MTL) और मणिपाल मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने MPISL में अपनी 6% हिस्सेदारी न्यूवामा को बेची थी। इसके अलावा 1.5% हिस्सेदारी कुछ फैमिली ऑफिसेज को बेची गई। इन सेल्स से मिले पैसे का इस्तेमाल ब्लैकरॉक और हॉन्ग कॉन्ग की एसेट मैनेजमेंट कंपनी SC Lowy फाइनेंशियल लिमिटेड से लिए गए फॉरेन करेंसी लोन को चुकाने में किया जा रहा है। MPISL क्रेडिट, डेबिट, स्मार्ट और गवर्नमेंट ID जैसे कार्ड्स बनाती है और इसके ग्राहकों में बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक, फिनटेक कंपनियां और सरकारी डिपार्टमेंट्स शामिल हैं। कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को वीजा, मास्टरकार्ड और यूरोपे द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने थाईलैंड की चान वानिच सिक्योरिटी प्रिंटिंग और कोलंबिया की थॉमस ग्रेग एंड संस के साथ टेक्निकल पार्टनरशिप की है। IPO से पहले कंपनी ने अपने बोर्ड और गवर्नेंस सिस्टम को और मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं। हाल ही में बिनॉय परिख को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया। कंपनी इस वित्तीय वर्ष में शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है। MPISL की मजबूत बाजार स्थिति और बड़े ग्राहक आधार को देखते हुए इस IPO पर निवेशकों की नजर रहेगी। यह IPO न केवल कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है, बल्कि भारत के तेजी से बढ़ते पेमेंट और आइडेंटिटी सॉल्यूशंस सेक्टर में भी एक बड़ा इवेंट होगा।

Exit mobile version