Site icon Raj Daily News

मतदान दिवस पर संबंधित क्षेत्र में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

बीकानेर | जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए संबंधित क्षेत्र में मतदान दिवस 14 फरवरी (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा इस संबंध में जारी आदेशानुसार जिला परिषद के वार्ड 8 के अलावा लूणकरणसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रावांसर के वार्ड संख्या-2 एवं चक जोहड़ के वार्ड संख्या-5 तथा बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरसिंहसर के वार्ड संख्या-2 निर्वाचन क्षेत्र में 14 फरवरी को मतदान होगा। इसके मद्देनजर पराक्रम्य लिखित अधिनियम 1881 की धारा 14 के तहत 14 फरवरी को मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदेशानुसार संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में ही मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिले की किसी भी अन्य तहसील, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, वार्ड पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

Exit mobile version