बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने फ्रीबीज (मुफ्त की योजनाएं) को नकारात्मक राजनीति बताया हैं। दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बात करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि अगर आप लोगों को कोई ऐसी राय दोगे कि हम आपकी बिजली फ्री कर देंगे, पानी फ्री कर देंगे। ये सब हम आपको फ्री में देंगे तो लोगों को तो अच्छा लगता हैं। लेकिन फ्रीबीज नकारात्मक राजनीति हैं। यह कुछ देर चलेगी, ज्यादा दिन नहीं चल सकती हैं। जब लोगों को लगेगा कि यह संभव ही नहीं है। आप एक बार दे दो, दो बार दे दो, हर बार देते रहोगे तो आखिर सरकार कैसे चलेगी। विकास कैसे होगा। अगर सभी फ्री कर दो तो यह ठीक बात नहीं है। बेनीवाल नकारात्मक राजनीति कर रहे
मदन राठौड़ ने कहा कि हनुमान बेनीवाल नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। वह खुद तो बिजली का बिल नहीं भरे, यह चिंता की बात हैं। लेकिन वे दूसरों से भी आह्वान करते है कि बिजली का बिल मत भरो। यह न्यूसेंस वैल्यू हैं। उन्हें पॉजिटिव पॉलिटिक्स करनी चाहिए। ऐसी राजनीति करें, जिससे विकास का मार्ग प्रशस्त हो। लेकिन वे हमेशा किसी ना किसी विषय को भड़काने का काम करते हैं। कांग्रेस राज में पुलिस पिटकर आती थी
मदन राठौड़ ने कहा कि आज प्रदेश की जनता सब देख रही है कि राजस्थान सरकार ने किस तरह से कानून व्यवस्था में सुधार किया हैं। पहले पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने जाती थी तो पिटकर आती थी। हमने उस स्थिति में सुधार किया हैं। आज हमारी सरकार के पौने दो साल के आकड़े देख लीजिए और कांग्रेस सरकार के आकड़ों को। हमने अपराध में 50 प्रतिशत की कमी की है। पहले कांग्रेस के राज में प्रदेश में बजरी माफिया पनप गए थे। हमने बजरी के छोटे-छोटे ठेके दिए। जिससे अवैध बजरी खनन कम हुआ और सरकार की रॉयल्टी भी बढ़ी। कांग्रेस ने तो कभी इस विषय पर सोचा ही नहीं।