pali19 1720628738 wi0WsM

पाली में बुधवार को कई मनरेगा श्रमिक पहुंचे। वे जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मिले। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा में उन्होंने चार सप्ताह काम किया लेकिन ठेकेदार रुपए नहीं दे रहा। ज्ञापन सौंप उन्होंने बकाया मजदूरी दिलाने की मांग की। पाली जिले के पड़ासला कलां (बाणियावास) के करीब 200 मनरेगा श्रमिक बुधवार को पाली पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट के बार नारेबाजी की। उसके बाद उनका प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मिला। जिसमें बताया कि गांव के करीब 200 मनरेगा श्रमिक है। जिसमें तीन सप्ताह तो किसी का चार सप्ताह के रुपए बकाया है। काम करने के बाद भी श्रमिकों को रुपए नहीं दिए जा रहे है। उन्हें चक्कर कटाकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर उन्होंने वीडीओ से लेकर सरपंच से शिकायत की लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसलिए परेशान होकर अब उन्हें पाली आना पड़ा। जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्ववासन दिया कि वे मामले की पूरी जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारी को देंगे।

Leave a Reply