पेरिस ओलिंपिक से ठीक पहले भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा है कि वे पेरिस में टोक्यो ओलिंपिक जैसी गलती नहीं करेंगी। 29 साल की मनिका ने सोमवार को कहा कि मैंने टोक्यो ओलिंपिक से बहुत कुछ सीखा है। पेरिस गेम्स में एक बार में एक मैच पर फोकस करूंगी, शुरुआती दौर में मेडल जीतना मेरे दिमाग में नहीं होगा। ओलिंपिक से पहले बत्रा ने यूटीटी से कहा- ‘पिछले ओलिंपिक गेम्स से काफी कुछ सीखने को मिला और मैंने जो गलतियां वहां की थी उनको इस बार नहीं दोहराऊंगी। उसके बाद मेरी मानसिकता बदली है। मैं अधिक शांत हो गई हूं और मेरा खुद पर भरोसा बढ़ गया है।’ मनिका लगातार दूसरे ओलिंपिक गेम्स में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वे सिंगल और टीम इवेंट में हिस्सा लेंगी। 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे ओलिंपिक गेम्स में टेबल टेनिस के मैच 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होंगे। दमखम और फुर्ती पर ध्यान: बत्रा
मनिका ने कहा कि मैं अपने दमखम और फुर्ती पर ध्यान दे रही हूं और मेरा वास्तविक लक्ष्य मेडल के लिए चुनौती पेश करना है। मैं धीरे-धीरे आगे बढूंगी। मैं उस मुकाम पर पहुंचने की कोशिश कर रही हूं, जहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं। उन्होंने कहा- ‘मैं मैच दर मैच आगे बढूंगी और शुरू में ही पदक के बारे में नहीं सोचूंगी। मैं अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगी।’ हमारे पर मेडल जीतने का अहम मौका
भारतीय महिला टीम को पेरिस ओलंपिक में जगह दिलाने में बत्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह पहला अवसर है, जबकि भारतीय टेबल टेनिस टीम ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया। बत्रा ने कहा-‘भारत ने पहली बार (ओलंपिक के लिए) क्वालिफाई किया, यह बड़ी उपलब्धि है। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि हम (शिविर में) एक साथ अभ्यास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास पदक जीतने का मौका है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।’ पेरिस ओलिंपिक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम का ऐलान कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल और मनिका बत्रा पेरिस ओलिंपिक के लिए छह सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) ने गुरुवार को टीम की घोषणा की। जी साथियान को छह सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। साथियान को मेंस टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है। भारतीय खिलाड़ी पेरिस में सिंगल्स और टीम इवेंट में हिस्सा लेंगे। विमेंस टीम के लिए अयहिका मुखर्जी रिजर्व खिलाड़ी होंगी। पूरी खबर भारतीय हॉकी की दीवार पीआर श्रीजेश संन्यास लेंगे भारतीय हॉकी टीम की दीवार कहे जाने वाले दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलिंपिक के बाद संन्यास ले लेंगे। 36 साल के श्रीजेश ने सोमवार को हॉकी इंडिया के अभियान ‘विन इट फॉर श्रीजेश’ का आगाज करते हुए कहा- ‘पेरिस ओलिंपिक उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा।’ पूरी खबर पेरिस ओलिंपिक के लिए IOA को 8.5 करोड़ देगा BCCI BCCI ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) को 8.5 करोड़ रुपए की सहयोग राशि देने का ऐलान किया है। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने रविवार को X पोस्ट के जरिए लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि BCCI पेरिस ओलिंपिक-2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीट्स को सपोर्ट करेगा। हम इस अभियान (ओलिंपिक) के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपए दे रहे हैं। पूरी खबर
