Site icon Raj Daily News

मनीषा कोइराला ने बताया स्ट्रगलिंग दौर का किस्सा:बोलीं- ‘फेमस फोटोग्राफर ने फोटोशूट में बिकिनी पहनने को कहा, मना करने पर जाने को बोल दिया’

बॉलीवुड एक्टर मनीषा कोइराला ने अपने स्ट्रगलिंग दौर के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो एक फेमस फोटोग्राफर ने उन्हें फोटोशूट के दौरान बिकिनी में पोज देने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था। मनीषा ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, जब मेरा करियर शुरू हुआ था तो मुझे लोगों ने फोटोशूट करवाने की सलाह दी। मैं एक फेमस फोटोग्राफर के पास गई। मैं अपनी मां के साथ गई और उस फोटोग्राफर ने मुझसे कहा, तुम अगली सुपरस्टार हो। इसके बाद वो मेरे लिए टू पीस बिकिनी ले आए और मुझसे फोटोशूट में उसे पहनने के लिए कहा। मनीषा आगे बोलीं, मैंने उन्हें कहा कि सर मैं बिकिनी तब पहनती हूं जब बीच पर जाती हूं या स्विमिंग करती हूं लेकिन अगर मुझे ऐसे फिल्में मिलेंगी तो मुझे काम नहीं करना। मैं बिकिनी नहीं पहनूंगी। मनीषा ने आगे कहा, ‘मैंने उन्हें साफ कहा कि मैं पूरे कपड़ों में शूट करूंगी वरना नहीं। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, जो मिट्टी पिघलने से शरमाती हो उसकी मूर्ति कैसे बनाएं। मैं ये बात आजतक नहीं भूली। इसके बाद उन्होंने मुझे जाने के लिए कह दिया।’ ‘हीरामंडी’ में नजर आई थीं मनीषा मनीषा कोइराला 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई सीरीज ‘हीरामंडी’ में मल्लिकाजान के रोल में नजर आई थीं। सीरीज में उन्हें काफी पसंद किया गया है। ये दूसरी बार है, जब मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली के साथ काम किया है। इससे पहले उन्होंने 1996 की फिल्म खामोशी में उनके साथ काम किया था। फिल्मों की बात करें तो मनीषा कोइराला की आखिरी थिएट्रिकल फिल्म ‘शहजादा’ थी। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में मनीषा ने कार्तिक आर्यन की मां का किरदार निभाया था। मनीषा ने सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सौदागर’ (1991) से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘गुप्त’, ‘दिल से’, ‘अकेले हम अकेले तुम’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही थीं।

Exit mobile version