बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर मीणा समाज के आह्वान पर सर्व समाज का आमरण अनशन शुरू हो गया है। अनशन में मृतक मनीष मीणा के माता-पिता गायत्री बाई और रामलक्ष्मण मीणा सहित कुल 19 लोग शामिल हुए हैं। अनशन में मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा, राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा, ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. किशनलाल मीणा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इनके अलावा उलेड़ा के पूर्व सरपंच किशनलाल सैनी, पूर्व सरपंच नेमीचंद वर्मा और नया गांव के उपसरपंच मदनलाल गुर्जर भी धरने में शामिल हुए हैं। अनशन में हजारी बाई, बच्ची बाई, मीरा बाई सहित चार महिलाएं भी शामिल हैं। मीणा समाज के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा कोथ्या, पूर्व तहसीलदार रामकरण मीणा, समाज के सचिव रामस्वरूप मीणा रुपनगर और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चेतराम मीणा ने माल्यार्पण कर अनशनकारियों का समर्थन किया। अन्य प्रमुख अनशनकारियों में ग्रामीण छात्र नेता नीरज मीणा करजुना, समाजसेवी पप्पूलाल मीणा, हरिओम मीणा, धन्नालाल मीणा, टोनू मीणा, सोहनलाल मीणा और रामदेव मीणा शामिल हैं।