Site icon Raj Daily News

मनीष मीणा हत्याकांड में परिजनों का कलेक्ट्रेट पर धरना:मृतक की मां-पिता समेत 19 लोग आमरण अनशन पर बैठे, चार महिलाएं भी शामिल

7438b271 52c5 4e01 8b7b 725e28724a5a1738837493062 1738838963 HjgAEO

बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर मीणा समाज के आह्वान पर सर्व समाज का आमरण अनशन शुरू हो गया है। अनशन में मृतक मनीष मीणा के माता-पिता गायत्री बाई और रामलक्ष्मण मीणा सहित कुल 19 लोग शामिल हुए हैं। अनशन में मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा, राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा, ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. किशनलाल मीणा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इनके अलावा उलेड़ा के पूर्व सरपंच किशनलाल सैनी, पूर्व सरपंच नेमीचंद वर्मा और नया गांव के उपसरपंच मदनलाल गुर्जर भी धरने में शामिल हुए हैं। अनशन में हजारी बाई, बच्ची बाई, मीरा बाई सहित चार महिलाएं भी शामिल हैं। मीणा समाज के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा कोथ्या, पूर्व तहसीलदार रामकरण मीणा, समाज के सचिव रामस्वरूप मीणा रुपनगर और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चेतराम मीणा ने माल्यार्पण कर अनशनकारियों का समर्थन किया। अन्य प्रमुख अनशनकारियों में ग्रामीण छात्र नेता नीरज मीणा करजुना, समाजसेवी पप्पूलाल मीणा, हरिओम मीणा, धन्नालाल मीणा, टोनू मीणा, सोहनलाल मीणा और रामदेव मीणा शामिल हैं।

Exit mobile version