untitled design 2024 07 28t2247252231722187048 1722414205 hptdPF

पेरिस ओलिंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रचने वाली हरियाणा की शूटर मनु भाकर की हर तरफ तारीफ हो रही है। पदक जीतने के अलावा पिस्टल क्वीन की चर्चा और तारीफ एक और काम के लिए हो रही है, जिसका खुलासा अब उन्होंने खुद किया है। ये चर्चाएं मनु भाकर और भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को लेकर हैं। बता दें कि मनु ने सिंधु के लिए ऐसा काम किया था, जिसे सुनने के बाद अब हर कोई उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है। मनु भाकर ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर पीवी सिंधु को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था। सिंधु से नफरत करने वालों पर भड़की थी मनु
मनु ने खुलासा किया कि, “एक बार ऐसा हुआ जब मैंने सिंधु का बचाव करने के लिए एक फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। मैंने कुछ नफरत करने वालों की टिप्पणी देखी और मैं इतना भड़क गई थी कि मैंने उस पर उनका बचाव करने के लिए फेक अकाउंट बनाकर ट्रोलर्स को जवाब दिया था। सिंधु खुद पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचने की कोशिश में हैं। रियो 2016 में रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने के बाद, सिंधु अब तीन ओलिंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली व्यक्तिगत एथलीट बनने की कोशिश में हैं। 29 वर्षीय सिंधु ने मनु को लेकर भी पोस्ट शेयर किया है। सिंधु ने भी किया पोस्ट, लिखा- बढ़िया काम किया है मनु
सिंधु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, क्या प्यारी लड़की है। दो ओलिंपिक पदक क्लब में आपका स्वागत है मनु!! बढ़िया काम है। मुझे इस युवा लड़की का 2 ओलिंपिक पदक क्लब में स्वागत करने के लिए इससे बेहतर तस्वीर नहीं मिल सकती थी। सोशल मीडिया पर मेरा बचाव करने से लेकर मेरे साथ क्लब में शामिल होने तक, यह स्पष्ट है कि आपमें एक विशेष प्रतिभा हैं। मनु, आपको टोक्यो 2020 से वापसी करते देखना प्रेरणादायक रहा है। भगवान आपकी रक्षा करे।

By

Leave a Reply