दक्षिण रेलवे के चेन्नै एषुंबूर रेलवे स्टेशन यार्ड में यात्री सुविधा के लिए तकनीकी कामों के चलते लिए जा रहे ब्लॉक की वजह से उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलने वाली दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया- दक्षिण रेलवे के चेन्नै एषुंबूर स्टेशन यार्ड में प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 4 पर सुगम रेल संचालन व यात्री सुविधाओं के विस्तार के मद्देनजर ब्लॉक लिया जा रहा है। जिससे जोधपुर मंडल पर चलने वाली दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा और वह चेन्नै बीच होकर चलाई जाएगी। त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक के कारण ट्रेन 22674 मन्नारगुड़ी-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस वीकली जो 23 व 30 जून, 7, 14, 21, 28 जुलाई और 4 व 11 अगस्त को मन्नारगुड़ी से प्रस्थान करेगी, वो चेन्नै बीच के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। ट्रेन चेन्नै बीच स्टेशन पर रात्रि 8 बजे आगमन कर 8.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन 22631, मदुरै-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस वीकली जो 26 जून, 3, 10, 17, 24 व 31 जुलाई तथा 7 व 14 अगस्त को मदुरै से प्रस्थान करेगी, वो परिवर्तित मार्ग चेन्नै बीच होकर संचालित होगी व चेन्नै बीच स्टेशन पर रात्रि 8 बजे आगमन कर 8:15 बजे प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply