comp 8 1752151845

फिल्म मेकर राकेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की बहन सुनैना आज अपनी स्ट्रिक्ट डाइट, डिसिप्लिन लाइफ स्टाइल से लोगों इंस्पायर कर रही हैं। सुनैना कहती हैं कि अगर मैं बीमारियों से निकलकर एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकती हूं तो बाकी लोग क्यों नहीं कर सकते हैं? हाल ही में सुनैना ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान अपने पेरेंट्स और भाई ऋतिक रोशन के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बात की। पेश है कुछ खास अंश.. सवाल- अपने पेरेंट्स के कितनी करीब रहीं, आप की लाइफ में उनका क्या सपोर्ट सिस्टम है। उनकी इंपॉर्टेंस को किस तरह से देखती हैं? जवाब- मैं पहले पापा से बहुत डरती थी। आज वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। एक समय में जो लकड़ी अपने पिता के सामने कमरे में नहीं बैठती थी। आज उनके साथ हंसी मजाक करती है। हम लोग काम के बारे में बात करते हैं। मेरी मम्मी भी मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं। भाई के साथ भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। पहले भाई से बात करने के लिए कोई टॉपिक नहीं था। अब हमारी फिटनेस को लेकर बहुत सारी बात होती है। सवाल- अपने बारे में इतनी खुलकर बात करने की प्रेरणा आपको कहां से मिलती है? सवाल- जब मैंने जिंदगी में कुछ करने की सोची और इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन रील पोस्ट करने लगी तब मुझे अच्छे-अच्छे कमेंट्स आने लगे। फिर मैंने सोचा कि लोगों की मदद उनकी तकलीफों से निकालकर करूंगी। अगर मैं बीमारियों से निकलकर एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकती हूं तो बाकी लोग क्यों नहीं कर सकते हैं? मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे इसलिए बचाया ताकि लोगों को इंस्पायर कर सकूं। सवाल- बहुत सारे कंप्लीमेंट्स आते होंगे, किसी का ऐसा कोई मैसेज जो दिल को छू लिया हो? जवाब- जब मैंने फादर डे पर एक रील डाला था, तब एक कमेंट आया था। उसमें लिखा था कि आपके पिता भाग्यशाली हैं कि उनकी बेटी सुन्दर और बुद्धिमान है। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे मेरी आंतरिक शक्ति की वजह से जाने। सवाल-इस समय का आप का एम्बिशन है? जवाब- मैं बहुत सारे लोगों को इंस्पायर करना चाहती हूं। जब लोगों को मुझसे प्रेरणा मिलती है तब सुनकर बहुत अच्छा लगता है। मैं कोशिश करती हूं कि जितना हो सके लोगों की मदद करूं। सवाल- किस चीज में ज्यादा मजा आता है? जवाब- मुझे ट्रेनिंग करने में बहुत मजा आता है। अगर मैं घर भी होती हूं तो यही सोचती रहती कि आगे क्या करूं। सोने के टाइम पर भी सोचती रहती हूं कि इंस्टाग्राम रील में क्या नई चीज अपडेट करूं। हर समय हर दिन कुछ बेहतर करने की कोशिश करती रहती हूं। ताकि लोग उससे इंस्पायर होते रहें। सवाल- आपकी लाइफ बहुत ही प्रेरणादायक है, सुना है आप उस पर एक किताब भी लिखना चाहती हैं? जवाब- लोगों कहते हैं कि किताब लिखना चाहिए, लेकिन मैं लिखना नहीं चाहती। थोड़ा समय लूंगी, लेकिन अभी यह पता नहीं है कि किताब लिखूंगी। हो सकता है अगले साल किसी की मदद से किताब लिखूं, वैसे आजकल कोई किताब नहीं पढ़ता है। सवाल- अगर आपकी लाइफ पर किताब लिखी जाए तो उसका टाइटल क्या होगा? जवाब- अनब्रेकेबल। मुझे लगता है कि इससे अच्छा टाइटल नहीं हो सकता है। सवाल- कौन सा सॉन्ग आपके दिल के बहुत करीब है? जवाब- ‘तुम इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जो छुपा रहे हो’। यह सॉन्ग मेरे दिल के बहुत करीब है।

Leave a Reply