whatsapp image 2024 07 15 at 84744 am fotor 202407 1721014252 t2hryN

न्यू मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों ने नए कोटा में कैंडल मार्च निकाला। परिजनों ने लापरवाह स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप था कि समय पर इलाज नहीं मिलने पर रोहित सुमन की मौत हुई थी। शिकायत के बाद भी हॉस्पिटल प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की। परिजन महावीर सुमन ने बताया कि रोहित सुमन रोझड़ी का निवासी थी। उसकी तबियत खराब होने पर उसे 30 जून को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। उसे दस्त की शिकायत थी। सांस में तकलीफ होने पर उसे मेडिसिन आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उसे आराम मिल गया था। डॉक्टर ने सोनोग्राफी करवाने के लिए बोला। रोहित को ट्रॉली पर लिटाकर सोनोग्राफी करवाने गए। लेकिन स्टाफ ने ऑक्सीजन चालू नहीं की। हंगामा होने पर डॉक्टर व इंचार्ज आए। बाद में रोहित की मौत हो गई।
सियाराम वैष्णव ने बताया कि हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही के कारण रोहित की मौत हुई थी। इसलिए कैंडल मार्च निकाला है। हमारी मांग है कि हॉस्पिटल के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो ताकि भविष्य में किसी अन्य व्यक्ति की मौत ना हो। हम पहले भी शिकायत दे चुके लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

By

Leave a Reply