train 45 1742577461 CEsvrf

जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस रविवार को जोधपुर से साढ़े तीन घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया- जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 पर एयर कॉनकोर्स निर्माण कार्य चल रहा है। इसके कारण ट्रेन 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस, जो 23 मार्च को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित समय सुबह 8:25 बजे से 3.30 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन 22996 जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट जो शनिवार को जोधपुर से रवाना होगी, वह कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11:30 बजे होगी रवाना ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रीभार के मद्देनजर रेलवे की ओर से शुरू की गई भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार 22 मार्च को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार- भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के बीच चार ट्रिप के लिए शुरू की गई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04827 शनिवार को तीसरे ट्रिप के लिए सुबह साढ़े ग्यारह बजे भगत की कोठी से रवाना होकर रविवार सुबह 7:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04828 रविवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 10:30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह साढ़े चार बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। ट्रेन आवागमन में लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाणा, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी और बोरिवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी जिसमें यात्री सुविधा हेतु 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 4 जनरल व 2 पॉवरकार के डिब्बे होंगे।

By

Leave a Reply