Site icon Raj Daily News

मर्चेंट नेवी में जॉब का ऑफर देकर 50-कैंडिडेट्स से ठगी:फेसबुक पर एड कैम्पेन चलाते, लेपटॉप में मिले 50 फेक ज्वाइनिंग लेटर, 2 अरेस्ट

फेसबुक पर एड कैम्पेन चलाकर मर्चेंट नेवी में जॉब दिलाने का झांसा दिया, फिर फेक एग्रीमेंट और फेक जॉइनिंग लेटर देकर देशभर में युवाओं से ठगी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी हर कैंडिडेट से 50 हजार से एक लाख रुपए तक लेते थे। रकम मिलने के बाद कैंडिडेट्स के मोबाइल नंबर ब्लॉक कर कॉन्टैक्ट नंबर बंद कर देते थे। दरअसल, जयपुर की होटल में ठहरे दो साइबर क्रिमिनल को शिप्रापथ थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस को आरोपियों के लेपटॉप में करीब 50 फेक ज्वाइनिंग लेटर मिले है। दोनों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में साइबर फ्रॉड की 15 शिकायतें दर्ज है। 50 लाख से ज्यादा की ठगी की आशंका डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- विक्रम सिंह (29) निवासी छापला भोपालगढ़ जोधपुर और प्रदीप चौधरी (30) निवासी सेवर भरतपुर को अरेस्ट किया। सूचना मिली कि पिछले 20 दिन से 2 युवक शिप्रापथ स्थित होटल जयपुर वन में कमरा लेकर ठहरे है। दोनों युवकों की गतिविधियां संदिग्ध है, जो किसी वारदात को अंजाम देने के लिए रुके है। पुलिस टीम ने होटल में दबिश देकर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी में आरोपियों के मोबाइल और लेपटॉप में मर्चेंट नेवी के फेक ज्वानिंग लेटर मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फेसबुक पर मर्चेंट नेवी और जॉब देने का विज्ञापन चलाते थे। फिर फेक एग्रीमेंट व फेक जॉइनिंग लेटर देकर पीड़ितों से 50 हजार से एक लाख रुपए की रकम लेते थे। रकम मिलते ही पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर कॉन्टैक्ट नंबर बंद कर देते थे। आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल, एक लेपटॉप, 7 चेक बुक और क्यूआर कोड स्केनर जब्त किया है। लेपटॉप में ऐसे करीब 50 फेक जॉइनिंग लेटर मिले है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में साइबर फ्रॉड की 15 शिकायतें दर्ज है। ………………….
ये खबर भी पढ़िए…
वीडियो कॉल कर फेक अदालत दिखाई, जज बनकर डराया:जयपुर में होटल के वाईफाई से ट्रांसफर की थी ठगी की रकम, 3 गिरफ्तार जयपुर में डिजिटल अरेस्ट कर 23.56 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने पीड़ित को वीडियो कॉल कर फर्जी अदालत दिखाई। फिर जज बनकर पीड़ित को डराया। ठगी की रकम मिलने के बाद जयपुर के एक होटल में रुक कर वाईफाई का उपयोग किया। पूरी खबर पढ़िए

Exit mobile version