fa4e4b6a 0850 47ac b21f d9e91d1fc5991721717697843 1721721778 SfQbaN

रामसागड़ा थाना क्षेत्र के कानपुर गांव में युवक की घर के अंदर हुई संदिग्ध मौत के मामले में पिता ने मृतक की पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पिता सहित परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को परिवाद सौंपा। कानपुर गांव निवासी मगनलाल गदात ने बताया- उसके बेटे प्रकाश की शादी डेढ़ महीने पहले 2 जून को ओडा बड़ा निवासी ज्योति खराड़ी के साथ हुई थी। 3 जुलाई की रात को परिवार के लोगों ने साथ मिलकर खाना खाया था। उसके बाद प्रकाश और ज्योति घर के पिछले हिस्से में दरवाजे के पास सो गए। वहीं, अन्य लोग घर के आगे के हिस्से में सोए थे। 4 जुलाई की सुबह ज्योति उठकर घर के कामों में लग गई। प्रकाश देर तक नहीं उठा। जिस पर पिता मगनलाल उसे उठाने गए तो देखा कि प्रकाश की मौत हो चुकी थी। प्रकाश की मौत के बारे में ज्योति से पूछने पर उसने अनभिज्ञता जताई और बिना पोस्टमॉर्टम के ही शव का अंतिम संस्कार करने पर अड़ गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक प्रकाश का मोबाइल फोन ज्योति के पास ही था। 6 जुलाई को मगनलाल ने प्रकाश का फोन मांगा तो ज्योति आनाकानी करने लगी। फिर कुछ देर बाद फोन दे दिया। मगनलाल ने प्रकाश का फोन चेक किया तो देखा कि फोन फॉरमेट किया जा चुका था। मगनलाल ने बहू ज्योति से पूछताछ की तो ज्योति अपने पीहर चली गई। मगनलाल ने बहू ज्योति पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रकाश की हत्या की आशंका जताते हुए रामसागड़ा थाना पुलिस को रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू नहीं की। परिजनों ने एसपी को परिवाद सौंप कर मामले की जांच की मांग की है।

By

Leave a Reply