तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपियों ने जमीन-मकान हड़पने की नियत से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर ने बताया- स्माइल गोदारा (18) पुत्री जगदीश गोदारा निवासी वार्ड छह, मिर्जावाली मेर ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- उसके पिता का 2013 में निधन हो गया था। इसके बाद से उसका ताऊ सत्यपाल गोदारा पुत्र मनफूल गोदारा और उसका परिवार उसके पिता के हिस्से की जमीन व मकान को हड़पने की गर्ज से उसे परेशान करने लगे। सात जुलाई 2024 को वह अपने मामा सुभाष के साथ शाम करीब 7.30 बजे खेत में कालूराम का ट्रैक्टर किराए पर लेकर कृषि कार्य कर थी। तभी वहां पर ललित कुमार पुत्र सत्यपाल बाइक पर सवार होकर आया। खेत में घुसकर जान से मारने की नियत से उसके मामा के सिर पर लाठी से वार कर दिया। इस पर वह अपने मामा सुभाष के साथ अपनी जान बचाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर की ओर जाने लगी तो सामने से सत्यपाल गोदारा पुत्र मनफूल गोदारा, ललित कुमार पुत्र सत्यपाल वगैरा बाइक, कार व बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए। इन्होंने उसके मामा सुभाष पर जानलेवा हमला कर दिया। थाना प्रभारी रजनदीप कौर के अनुसार रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई राधेश्याम की ओर से शुरू किया गया। इसी दौरान बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती सुभाष चन्द्र (44) पुत्र देवीलाल निवासी मिर्जावाली मेर की इलाज के दौरान 11 जुलाई को मौत हो गई। मुकदमे में हत्या की धारा शामिल कर उन्होंने स्वयं अनुसंधान शुरू किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में हत्या के प्रकरण में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। तकनीकी साक्ष्यों से मंगलवार को एक आरोपी ललित कुमार (27) पुत्र सतपाल जाट निवासी चक 12 एजी, मिर्जावाली मेर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रजनदीप कौर, एएसआई राधेश्याम, हेड कॉन्स्टेबल कैलाश नारायण, कॉन्स्टेबल संदीप, बलजीत सिंह, तरसेम सिंह, राजकुमार व राधेश्याम शामिल रहे।