whatsapp image 2025 02 06 at 122202 fotor 20250206 1738824910 Ews6ts

जैसलमेर जिले के बडोड़ा गांव के पास भूरिया बाबा पहाड़ी पर मिले शव के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। तीन दिन बाद भी मर्डर के मामले में खुलासा नहीं होने से नाराज मृतक के परिजन मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। गौरतलब है कि रविवार से लापता युवक उगम सिंह का शव सोमवार रात भूरिया बाबा पहाड़ी पर संदिग्ध अवस्था में मिला था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। गंभीर चोटों के निशान को देखते हुए मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। सीओ सिटी पुलिस रूप सिंह इंदा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस मामले में जांच जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही सफलता मिलेगी। गिरफ्तारी तक जारी रहेगा धरना धरने पर बैठे परिजनों को पुलिस ने समझाने के प्रयास किए मगर वे नहीं माने। हालांकि परिजन मृतक के पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हो गए। परिजनों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति दी, लेकिन जब तक मामले में खुलासा होकर आरोपी गिरफ्तार हो जाते, तब तक शव नही उठाएंगे और धरना भी जारी रहेगा। वहीं धरनास्थल पर आए पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने बताया कि जब तक हत्या का खुलासा नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा। आरोपी की पहचान के प्रयास जारी मॉर्च्युरी पर पहुंचे सिटी सीओ रूप सिंह इंदा ने बताया कि मृतक उगम सिंह का शव भूरा बाबा की पहाड़ी पर मिला था। मृतक के शव को जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। इसके बाद परिजनों द्वारा रिपोर्ट देने के बाद पुलिस द्वारा 5 टीमों को लगाया गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई है लेकिन उसका मोबाइल नहीं मिला। इस मामले में अनुसंधान जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही सफलता मिलेगी।

By

Leave a Reply