Site icon Raj Daily News

मर्सिडीज की सबसे सस्ती SUV 8 जुलाई को लॉन्च होगी:मर्सिडीज बेंज EQA इलेक्ट्रिक SUV की रेंज 560km, टॉप स्पीड 160kmph; किआ EV6 से मुकाबला

जर्मन ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज 8 जुलाई को भारत में अपनी EQA इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह भारत में उसकी सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक SUV होगी। EQA इलेक्ट्रिक 250+ वैरिएंट में अवेलेबल होगी। अपकमिंग व्हीकल की रेंज 560 किलोमीटर तक की होगी। लॉन्चिंग से पहले ही EQA इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी है। बायर्स 1.5 लाख रुपए की टोकन अमाउंट पर कार को प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी ने फिलहाल इस हैचबैक का प्राइस डिस्क्लोज नहीं किया है। मर्सिडीज-बेंज EQA का मुकाबला किआ EV6, BMW iX1, वॉल्वो C40 रिचार्ज और वॉल्वो XC40 रिचार्ज से होगा। 8.6 सेकंड में 0-100kmph की स्पीड
इलेक्ट्रिक SUV का मोटर फ्रंट एक्सेल पर लगा है, जो 187bhp का मैक्सिमम पावर और 385Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। मर्सिडीज की यह हैचबैक 8.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कार की मैक्सिमम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। मर्सिडीज बेंज EQA: इंटरनल और एक्सटीरियर डिजाइन
EQA का एक्सटीरियर आठ अलग-अलग कलर ऑप्शन पोलर व्हाइट, नाइट ब्लैक, कॉसमॉस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाई-टेक सिल्वर, स्पेक्ट्रल ब्लू, मैनुफैक्टर पैटागोनिया रेड मेटैलिक और मैनुफैक्टर माउंटेन ग्रे मैग्नो में अवेलेबल होगा। वहीं, इसका इंटीरियर चार कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा। मर्सिडीज बेंज EQA : अन्य फीचर्स
मर्सिडीज बेंज EQA के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का ट्विन सक्रीन दी गई है। एंबिएंट लाइटिंग, पडल लैंप्स, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, साउंड सिस्टम जैसे कॉमन फीचर्स भी इस कार में मिलेंगे। कार में एक 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स अवेलेबल है।

Exit mobile version