Site icon Raj Daily News

मर्सिडीज बेंज के प्लांट में हो रहा नियमों का उल्लंघन:पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर यह बात कही, फिर बाद में ट्वीट डिलीट किया

advdfb 1724591954 ylf40v

महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (MPC‌B) ने हाल ही में एक ट्वीट में जर्मन लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर मर्सिडीज बेंज के पुणे प्लांट में नियमों के उल्लंघन की बात कही। हालांकि, MPC‌B ने कुछ समय बाद अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। MPC‌B ने अपने इस ट्वीट में बोर्ड के चेयरमैन सिद्धेश कदम के लोगों के एक ग्रुप के साथ मर्सिडीज बेंज के पुणे प्लांट का दौरा करने की बात कही थी। इस ट्वीट में कदम की प्लांट का निरीक्षण करते हुए तीन तस्वीरें भी शेयर की गई थीं। MPC‌B का ट्वीट- पॉल्यूशन कंट्रोल गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रही कंपनी
कदम की फोटोज के साथ ट्वीट में MPC‌B ने लिखा था, ‘महत्वपूर्ण सूचना मर्सिडीज बेंज का असेंबली प्लांट गैर-अनुपालन यानी नियमों का उल्लंघन करता पाया गया। 23 अगस्त 2024 को MPC‌B के चेयरमैन सिद्धेश कदम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान, यह पता चला कि मर्सिडीज बेंज असेंबली प्लांट MPC‌B की पॉल्यूशन कंट्रोल गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रहा है।’ MPC‌B से उल्लंघन के बारे में कोई नोटिस नहीं मिला: मर्सिडीज बेंज
इस बीच, मर्सिडीज बेंज के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें MPC‌B चेयरमैन से उल्लंघन के बारे में कोई लिखित नोटिस या फॉर्मल रिक्वेस्ट नहीं मिली है। कंपनी ने कहा- प्रोडक्शन क्वालिटी में ग्लोबल स्टैंडर्ड्स का पालन करते हैं
कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘मर्सिडीज बेंज भारत में अपने ऑपरेशंस के 30वें साल में है। वहीं पुणे के चाकन में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अपने ऑपरेशन के 15वें साल में है, जो भारत में ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग में एक बेंचमार्क है। कंपनी प्रोडक्शन क्वालिटी में ग्लोबल स्टैंडर्ड्स का पालन करने, हाई एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी प्रैक्टिसेज को बनाए रखने, मैंडेटरी रेगुलेशन और रिक्वायरमेंट्स का अनुपालन करने को उच्च प्राथमिकता देती है। हम अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं और दस्तावेजों को प्रस्तुत करने और यदि आवश्यक हो तो कोई भी सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।’ स्थानीय सांसद ने MPC‌B के ट्वीट डिलीट करने पर सवाल उठाए
पुणे जिले के खेड़ तालुका में स्थित चाकन ऑटोमोटिव दिग्गजों का हब है। स्थानीय सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने MPC‌B चेयरमैन की प्लांट विजिट और ट्वीट डिलीट करने को लेकर सवाल उठाए। सांसद ने कहा, ‘इससे कई सवाल उठते हैं कि यह विजिट सीरियस थी या नहीं। चाकन में इंद्रायणी नदी में प्रदूषण का मामला अभी भी नहीं सुलझा है। हम MPC‌B की इस यात्रा के पीछे का उद्देश्य और बोर्ड के चेयरमैन द्वारा पता लगाए गए मुद्दों को जानना चाहेंगे।’

Exit mobile version