जर्मन ऑटोमेकर मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV ‘मर्सिडीज बेंज EQA 250+’ भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि यह भारत में उसकी सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक SUV है। मर्सिडीज बेंज EQA 250+ में 70.5 kWh की बैटरी लगी है। एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह कार को 560 किलोमीटर तक की रेंज देगी। भारत में​​​​​ मर्सिडीज-बेंज EQA का मुकाबला किआ EV6, BMW iX1, वॉल्वो C40 रिचार्ज और वॉल्वो XC40 रिचार्ज से होगा। 10-80% तक चार्ज करने में 35 मिनट लगेगा
इस कार को चार्ज करने के लिए डुअल चार्जिंग मोड यानी AC और DC दोनों दिए गए हैं। 11kw AC चार्जिंग से EQA को 0-100% तक चार्ज करने में सात घंटे और 15 मिनट लगते हैं। वहीं, 100 kw DC चार्जर के जरिए 10-80% तक चार्ज करने में 35 मिनट लगते हैं। 8.6 सेकंड में 0-100kmph की स्पीड
इलेक्ट्रिक SUV का मोटर फ्रंट एक्सेल पर लगा है, जो 188bhp का मैक्सिमम पावर और 385Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। मर्सिडीज की यह SUV 8.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कार की मैक्सिमम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन
मर्सिडीज ने EQA का एक्सटीरियर सात कलर में दिया है। ये पोलर व्हाइट हाई-टेक सिल्वर, कॉस्मोस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, स्पेक्ट्रल ब्लू, पैटागोनिया रेड और माउंटेन ग्रे मैग्नो हैं। जबकि, इसका इंटीरियर चार कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा। कार के अंदर डेशबोर्ड पर 10.25-इंच की दो स्क्रीन, स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील और टर्बाइन जैसे AC वेंट्स दिए गए हैं। EQA में एयर वेंट्स के चारों ओर कॉपर कलर की हाइलाइट्स हैं। डिजाइन की बात करें तो नई EQA के फ्रंट और रियर दोनों साइड में ED लाइट बार, थ्री-पॉइंटेड स्टार पैटर्न वाला ग्रिल, 9-इंच के अलॉय व्हील और रैपअराउंड LED टेललाइट्स हैं। मर्सिडीज बेंज EQA : अन्य फीचर्स
मर्सिडीज बेंज EQA के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच की ट्विन स्क्रीन दी गई है। एंबिएंट लाइटिंग, पैडल लैंप्स, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, साउंड सिस्टम जैसे कॉमन फीचर्स भी इस कार में मिलेंगे। कार में एक 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Leave a Reply