मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के बस स्टैंड पर स्थित एक परचून की दुकान में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे दीवार में सुराख कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से करीब ढाई लाख रुपए की गोल्ड फ्लैक सिगरेट और 30 हजार रुपए की नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दिया। दीवार तोड़कर दिया वारदात को अंजाम पीड़ित दुकानदार मुकेश मित्तल सुबह करीब 8:00 बजे अपनी दुकान पर पहुंचा तब दुकान में सामान बिखरा हुआ था और दुकान के पीछे की दीवार में सुराख हो रहा था देखते-देखते कस्बे के अनेक व्यापारी इकट्ठा हो गए जहां ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना के बाद थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध रात करीब 12.30 हाथ में संबल लेकर दुकान के पीछे जाते दिखाई दिए हालांकि चोरी की वारदात कर चोर वापस किस रास्ते से गए यह सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आया। थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि घटना के बाद आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है फिलहाल सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं जिनके हुलिए के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी उधर घटना को लेकर कस्बे के व्यापारियों में खासा आक्रोश देखा गया सभी व्यापारी बाजार बंद कर रैली के रूप में पुलिस थाने पहुंचे और चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इनपुट- राशिद खान मलारना डूंगर।
मलारना डूंगर में परचूनी की दुकान में सेधमारी:ढाई लाख रुपए की सिगरेट और 30 हजार की नगदी चोरी
