new project 8 1741603336 JZO5QB

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के डाउन होने के पीछे यूक्रेन का हाथ है। सोमवार को X तीन बार डाउन हुआ था। मस्क ने फॉक्स न्यूज पर कहा- हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन X सिस्टम को ध्वस्त करने के लिए बड़े स्तर पर यूक्रेन एरिया से ओरिजिनेट IP एड्रेस से साइबर हमला हुए। इससे पहले मस्क ने कहा था- हम पर हर दिन साइबर अटैक होते हैं, लेकिन इस बार इसे बहुत सारे रिसोर्सेस के साथ किया गया है। इस अटैक में कोई बड़ा ग्रुप या देश शामिल है। 10 मार्च को दोपहर 3:30 बजे डाउन हुआ था X बीते दिनों रिपोर्ट किए गए X के दो आउटेज इलॉन मस्क ने 2022 में खरीदा था X 27 अक्टूबर 2022 को इलॉन मस्क ने ट्विटर (अब X) खरीदा था। ये डील 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। आज के हिसाब से ये रकम करीब 3.84 लाख करोड़ रुपए होती है। मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे और सीन एडगेट को निकाला था। 5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो ने X के CEO के तौर पर जॉइन किया था। इससे पहले वो NBC यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन थीं। —————————— मस्क से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… मस्क ने यूक्रेन में इंटरनेट बंद करने की धमकी दी:बोले- सिस्टम बंद किया तो डिफेंस लाइन ढह जाएगी; बाद में कहा- ऐसा कभी नहीं करूंगा टेस्ला और स्टारलिंक के CEO इलॉन मस्क ने यूक्रेन को इंटरनेट बंद करने की धमकी दी है। मस्क ने रविवार को कहा कि अगर उन्होंने यूक्रेन में अपना स्टारलिंक इंटरनेट सिस्टम बंद कर दिया तो यूक्रेन की डिफेंस लाइन ढह जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

By

Leave a Reply