डूंगरपुर के प्रगति नगर में एक परिवार के महाकुंभ यात्रा पर जाने का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और 50 हजार रुपए चोरी कर लिए। प्रगति नगर निवासी हिमेश शर्मा अहमदाबाद में रहते हैं, जबकि उनका परिवार डूंगरपुर में रहता है। 31 जनवरी को परिवार महाकुंभ स्नान के लिए डूंगरपुर से रवाना हुआ था। घर में ताला लगा था। गुरुवार को जब हिमेश अहमदाबाद से अपने डूंगरपुर स्थित घर पहुंचे, तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित हिमेश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों की तलाश में जुटी है।
महाकुंभ यात्रा पर गए परिवार के घर चोरी:3.5 लाख के गहने और रुपए ले गए चोर, वापस लौटने पर सामान बिखरा मिला
![महाकुंभ यात्रा पर गए परिवार के घर चोरी:3.5 लाख के गहने और रुपए ले गए चोर, वापस लौटने पर सामान बिखरा मिला 1 0888c58c 5e5e 4c41 9a95 02eff0fa270f1738823988855 1738825756 ejCGwS](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/0888c58c-5e5e-4c41-9a95-02eff0fa270f1738823988855_1738825756-ejCGwS.jpeg)