प्रदेशभर के महात्मा गांधी स्कूलों में साढ़े ग्यारह हजार टीचर्स की पोस्टिंग के बाद भी इतने ही पद अब तक खाली पड़े हैं। मंगलवार से राज्य में नया सेशन शुरू हो गया है लेकिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थिति सुधारने के सरकारी प्रयास आधे अधूरे साबित हो रहे हैं। महात्मा गांधी स्कूलों में इस बार उपलब्ध सीटों से कम आवेदन होने से अधिकांश स्कूल में सभी को एडमिशन मिल रहा है। रिक्त रही सीटों पर पहले आओ-पहले पाओ आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। कांग्रेस शासन में स्थापित महात्मा गांधी स्कूलों में शुरूआती वर्षों में काफी क्रेज रहा। प्राइवेट स्कूल छोड़कर अभिभावकों ने अपने बच्चों को इन स्कूल में एडमिशन दिलाया। प्राइवेट स्कूल्स की भारी भरकम फीस से छुटकारा पाकर इन स्कूल में एडमिशन के लिए लॉटरी सिस्टम लागू किया गया। अब इन स्कूल का क्रेज खत्म हो रहा है। ऐसे में उपलब्ध सीटों से भी कम आवेदन हो रहे हैं। हालात ये है कि सरकार ने सेशन शुरू होने से ठीक एक दिन पहले इन स्कूल में टीचर्स की पोस्टिंग की है। जितने टीचर लगाए गए हैं, उतने ही पद अब भी खाली है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित परीक्षा में सफल हुए सरकारी टीचर्स को सोमवार को ही पोस्टिंग दी गई। विभाग ने एक साथ 11 हजार 576 टीचर्स को राज्यभर के 3737 स्कूल में लगा तो दिया लेकिन इससे आधी समस्या का निराकरण हुआ। अब तक राजस्थान में 11 हजार 424 पद रिक्त पड़े हैं। दरअसल, इन स्कूलों में 23 हजार पद खाली थे। अधिकांश स्कूल में तो प्रिंसिपल ही नहीं है। शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में टीचर्स की भर्ती हुई लेकिन ग्रामीण स्कूलों की हालत खराब है। तीस जून को हुए आदेश में महज 380 स्कूल को ही प्रिंसिपल मिले हैं। हिन्दी माध्यम स्कूलों में रिक्त हुए पद शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पोस्टिंग कर दी, लेकिन इससे बड़ी संख्या में हिन्दी माध्यम स्कूलों में पद रिक्त हो गए। जो टीचर्स एक साल पहले हुई परीक्षा में चयनित हुए और तीस जून को पोस्टिंग पा चुके हैं, उनमें अधिकांश हिन्दी माध्यम स्कूल के थे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में पोस्टेड इन टीचर्स को अब गृह जिला मिल गया लेकिन उन स्कूल को वापस टीचर नहीं मिल पाया। अंग्रेजी माध्यम में पहले से काम कर रहे टीचर्स का भी चयन हुआ है, जिनका स्कूल बदल गया है। अधिशेष टीचर करेंगे ऑफलाइन काम हाल ही में पदस्थापित सभी टीचर्स को शाला दर्पण पर ऑनलाइन ज्वाइन करवाना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश दिए हैं कि नई पोस्टिंग पाने वाले सभी टीचर्स को कार्यभार ग्रहण करवाना होगा, वहीं पुराने जो टीचर्स अधिशेष हो गए हैं, उन्हें एक बार उसी स्कूल में ऑफलाइन ज्वाइन करवाना है।
महात्मा गांधी स्कूलों में 11 हजार से ज्यादा पद खाली:शिक्षा विभाग ने जितने टीचर लगाए हैं, उतने ही टीचर की और जरूरत
