Site icon Raj Daily News

महात्मा गांधी स्कूलों में 426 शिक्षकों की जॉइनिंग की अंतिम तिथि आज

अलवर| महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल व स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। अलवर जिले में 426 शिक्षकों को लगाया गया है। विभाग के निर्देशानुसार 2 जुलाई को कार्यग्रहण की अंतिम तारीख है। शिक्षा विभाग ने सभी को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लगाया है। जिले में 17 प्रधानाचार्य, 21 व्याख्याता, 37 वरिष्ठ अध्यापक, 152 लेवल-1 और 199 लेवल-2 अध्यापकों को नियुक्त किया गया है। अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां हुई हैं। खैरथल-तिजारा जिले में 288 शिक्षकों का पदस्थापन किया है। जिले में 5 प्रधानाचार्य, 10 व्याख्याता, 27 वरिष्ठ अध्यापक, 169 लेवल-1 व 77 लेवल-2 अध्यापकों की नियुक्ति हुई है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 13 प्रधानाचार्य, 57 व्याख्याता, 52 वरिष्ठ अध्यापक, 97 लेवल-1 व 78 लेवल-2 अध्यापकों का पदस्थापन हुआ है। इन नियुक्तियों से स्कूलों की पढ़ाई की गुणवत्ता व शैक्षणिक माहौल बेहतर होने की उम्मीद है। इन पदों के लिए परीक्षा अगस्त 2023 में हुई थी।

Exit mobile version