करौली में माली समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान छात्रावास में संपन्न हुई। संस्थान अध्यक्ष प्रेमसिंह माली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और पंच पटेल शामिल हुए। बैठक में 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर स्कूल स्तर पर कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही छात्रावास निर्माण में योगदान देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष प्रेमसिंह माली ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। बैठक में छात्रावास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही 2 नवंबर 2025 को होने वाले सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन की योजना पर भी चर्चा हुई। बैठक में कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष तुलसीराम सैनी, महासभा अध्यक्ष अमरसिंह, पूर्व संस्थान अध्यक्ष रामगोपाल माली सहित कई गलोग मौजूद रहे। सभी ने छात्रावास निर्माण के लिए धन एकत्रीकरण, फुले जयंती के भव्य आयोजन और सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों में सहयोग का आश्वासन दिया।