भीलवाड़ा में जलदाय विभाग द्वारा बिना नगर निगम की परमिशन के बारिश के मौसम में सड़क खोदने से नाराज सभापति राकेश पाठक जलदाय विभाग के जेईएन के हाथ पैर-जोड़ते नजर आए। पाठक ने कहा कि आप लोग सड़क खोदते हो ओर लोग हमारी एसी-तेसी करते हैं ।बारिश के मौसम में सड़कें खोदने से लोगों को परेशानी हो रही है, इसके बाद पाठक ने नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को बुलवाकर जेसीबी को जब्त करवा दिया।मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और अब ये वीडियो लोगों में चर्चा का विषय है। पार्षद ने काम रुकवाया मामला शहर के पंचमुखी धाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जलदाय विभाग द्वारा बिना नगर निगम की अनुमति के सड़क खोदने से लोगों से उसको होने वाली मुसीबत से जुड़ा है।सोमवार शाम जलदाय विभाग की ओर से इस एरिया में पाइपलाइन डाली जा रही थी, विभाग का ठेकेदार सड़क की खुदाई कर रहा था।इस दौरान पार्षद हेमंत शर्मा मौके पर पहुंचे उन्होंने काम रुकवा दिया। महापौर ने जोड़े हाथ-पैर काम रोकने का पता लगने पर जलदाय विभाग के जेईएन श्रीराम मीणा वहां पहुंचे और काम चालू करने के लिए पार्षद पर दबाव बनाने लगे। पार्षद ने फोन कर महापौर राकेश पाठक को बुलवाया पाठक ने जेईएन से बातचीत की लेकिन तर्क वितर्क के बाद पाठक ने उनके हाथ जोड़े और पैर पकड़े। पाठक ने कहा कि आप नगर निगम से रोड की कटिंग की परमिशन लो और उसके बाद में काम शुरू करो, हमने आपको पहले भी कहा था कि गुरु पूर्णिमा आ रही है इस रास्ते से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होगी लेकिन आपने उसके बावजूद भी रोड खोद दी।रोड आप लोग खोदते हो और लोग हमारी और नगर निगम की ऐसी तैसी करते हैं। बिना परमिशन काम किया जा रहा था पाठक ने कहा कि आप सरकारी अधिकारी होकर भी इस तरह नियमों के खिलाफ जाकर काम कर रहे हो, जनता परेशान हो रही है। मीणा ने कहा कि हमने नगर निगम में आवेदन कर दिया है,इस पर पाठक ने कहा कि केवल आवेदन देने से काम नहीं चलता है परमिशन भी मिलनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को बुलवाकर मौके पर रोड कटिंग के लिए आईं जेसीबी को जब्त करवा दिया। सड़क बनवाई ओर खुदाई कर दी पार्षद शर्मा ने बताया कि यह रोड पिछले 2 साल से टूटी हुई थी, कुछ दिन पहले ही इस सड़क का नया बनवाया गया था और सड़क बनने के बाद जलदाय विभाग ने पाइपलाइन डालने के लिए सड़क खोद दी ।अब बारिश के मौसम में सड़कें खुदने से हादसे से हो रहे है और वार्डवासियों को परेशानी हो रही है। बारिश के कारण सीसी रोकी गई इधर जेईएन मीणा ने बताया कि खुदवाई हुई सड़क पर सीसी की जा रही है, बारिश के चलते शेष खुदाई पर सीसी थी नहीं हो पाई थी ।पार्षद मौके पर पहुंचे और जेसीबी की चाबी लेकर चले गए। महापौर के पुराने वीडियो भी फिर से हुए शेयर महापौर पाठक के दो वीडियो वायरल हुए एक में वे भाजपा के कार्यकर्ता सत्तू गुगड़ से उलझे थे दोनों के बीच आपस में जमकर गाली गलौच हुआ ओर पाठक मौके से रवाना हो गए, ये वीडियो शहर में चर्चाओं में रहा था, इसके कुछ समय बाद नगर निगम परिसर से एक ओर वीडियो चर्चाओं में आया जिसमें पाठक ओर गुगड हंस रहे हैं ओर पाठक बोलते नजर आ रहे हैं भाई थे हैं ओर रहेंगे,लड़ते थे लड़ते हैं ओर आगे भी लगेंगे।ऐसे में अब शहर वासियों में चर्चा है कि ऐसा नहीं हो महापौर पाठक ने आज जिस जेसीबी को जब्त किया उसे लेकर वो खुद ही रोड खोदने पहुंच जाए ।