845f6b44 abea 4f5c b150 2dc88a919572 1721445238430 bnlQyw

महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल का चालीसवां स्थापना दिवस ‘शत शत वंदन’ थीम के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी सदस्य और स्टूडेंट्स पूरे जोश के साथ सम्मिलित हुए l इस मौके पर स्कूल की संस्थापिका पूर्व राजमाता गायत्री देवी को याद किया गया । स्कूल के चेयरपर्सन विक्रमादित्य सिंह और स्कूल प्रिंसिपल की उपस्थिति में कार्यक्रम को शुरू किया गया। प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर विंग के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गई। बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी) के छोटे-छोटे बच्चों को पूर्व राजमाता गायत्री देवी उनके आदर्शों के विषय में पीपीटी के माध्यम से बताया गया । उनके द्वारा स्थापित सिंद्धांतों जैसे संसाधनों का संरक्षण, स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण आदि का अनुसरण करते हुए बच्चों ने पुराने डिब्बों और कागजों से डस्टबीन बनाये। मिट्टी के गमलों को सजाकर पौधे लगाए l कविता के माध्यम से अपनी फाउंडर पूर्व राजमाता के के प्रति आभार प्रकट किया l यही नहीं बच्चों ने आउटडोर खेलों में हिस्सा लेकर खेलों की महत्ता को जाना। क्लास 1 और 2 के स्टूडेंट्स ने अनेक प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । ‘बटन बोनेंज़ा’ में आकर्षक पैटर्न बनाये, ‘करेक्टर परेड’ में भारतीय गौरवशाली व्यक्तित्वों को प्रस्तुत किया और राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता में प्रस्तुतियां दी l ‘फ्यूजन योगा’ के माध्यम से बताया की हमारा पारंपरिक योग किस प्रकार रोचक और सर्वप्रिय हो सकता है l क्लास 3 से 5वीं तक के के स्टूडेंट्स ‘डूडल आर्ट’ के द्वारा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया l स्टूडेंट्स ने गिफ्ट रैपिंग भी किए l ‘पपेट शो’ में स्टूडेंट्स की लेखन क्षमता, भाषा संबंधित योग्यता, समूह में कार्य करना और उच्च कोटि के प्रदर्शन का देखने को मिला l स्टूडेंट्स ने इन सभी प्रतियोगिताओं में अति उत्साहित होकर भाग लिया और अपनी पूर्व राजमाता का शत – शत वंदन किया l क्लास 6 से 8वीं तक के स्टूडेंट्स की प्रतिभागिता भी उत्साह वर्धक थी l चारों सदनों के बीच हुई नृत्य प्रतियोगिता ‘रिदम ऑफ़ रिवोल्युशन’ में बहुत अच्छा प्रदर्श किया l

By

Leave a Reply

You missed