जयपुर के जय क्लब में इतिहास और साहित्य प्रेमियों के लिए एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जब प्रसिद्ध इतिहासकार, लेखिका और रिसर्चर डॉ. रीमा हूजा ने अपनी चर्चित पुस्तक ‘महाराणा प्रताप: द इनविंसिबल वॉरियर’ पर आधारित संवाद में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड ऑफ वर्ड्स (वाओ) क्लब की ओर से किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसंपर्क विशेषज्ञ जगदीप सिंह ने किया। संवाद के दौरान डॉ. हूजा ने महाराणा प्रताप के जीवन, संघर्ष और अप्रतिम विरासत को ऐतिहासिक तथ्यों और भावनात्मक दृष्टिकोण से विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप ने न केवल हल्दीघाटी में मुगलों का सामना किया, बल्कि गुरिल्ला युद्ध पद्धति अपनाकर वर्षों तक मेवाड़ की स्वतंत्रता को बनाए रखा। डॉ. हूजा ने कहा कि महाराणा प्रताप के लिए भूमि की रक्षा सिर्फ एक राजनीतिक उद्देश्य नहीं था, बल्कि यह उनका सांस्कृतिक और आत्मिक कर्तव्य भी था। उन्होंने कभी किसी संधि को नहीं स्वीकारा, और अपनी मातृभूमि के लिए हर कठिनाई का सामना डटकर किया। उनकी गाथा आज भी मेवाड़ की पहचान और राजस्थान के गौरव का प्रतीक बनी हुई है। सत्र में उपस्थित श्रोताओं ने विषय में गहरी रुचि लेते हुए प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया और इतिहास से जुड़ी जिज्ञासाएं साझा कीं। कार्यक्रम के अंत में वाओ क्लब की ओर से आशिमा चौधरी ने डॉ. हूजा और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि क्लब प्रत्येक सप्ताह एक पुस्तक पर और प्रत्येक माह चार पुस्तकों पर चर्चा आयोजित करता है, जिससे साहित्यिक और बौद्धिक संवाद को प्रोत्साहन मिल सके।