d883927c cdf6 4a94 85f6 307bddd42f9a 1743505191587 jlqveP

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में विप्र फाउंडेशन प्रतापगढ़ और ब्राह्मण समाज ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष प्रतीक शर्मा और प्रवक्ता शुभम भट्ट ने कहा कि राणा सांग के प्रति न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में सम्मान और गौरव की भावना है। ऐसे में उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को सहन नहीं किया जा सकता। महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के महान योद्धा और स्वतंत्रता के प्रतीक थे। उन्होंने अपने साहस और बलिदान से मेवाड़ की शान को बनाए रखा। सांसद की इस टिप्पणी से मेवाड़ और संपूर्ण हिंदू समाज में रोष है। ज्ञापन में सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई है।

By

Leave a Reply