orig 1992 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1743724794 s3yyl2

महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को गणगौर घाट पर शहीदों को समर्पित व विश्व की अमन – शांति के लिए वंदे मातरम् कार्यक्रम के तहत मां गंगा व भारत माता की महाआरती एवं पूजन का आयोजन हुआ। मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद उदयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ धरती सुनहरी अंबर नीला चारों ओर बसेरा, ऐसा देश है मेरा…. के मंगलाचरण से हुआ। उसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा एक तेरा नाम है साचा, वंदे मातरम… तथा जयतु जयतु भारतम, वासुदेव कुटुंबकम… गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। फत्तावत ने बताया कि उदयपुर के लिए आज का दिन स्वर्णिम दिन है, जब समस्त शहरवासियों ने पंथ, सम्प्रदाय, धर्म, जाति से ऊपर उठकर एक साथ एक मंच पर आकर भारत के प्रति अपने अटूट प्रेम और समर्पण भावना को खुलकर प्रकट किया। क्या बड़ा, क्या छोटा, हर किसी के मुख से बस भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी जयघोष निकल रहे थे। परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि उदयपुर वासियों ने एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए इस दिन को इतिहास के पन्नों के दर्ज करवाने के साथ हमेशा के लिए अमिट छाप छोड़ दी। इनकी रही विशेष मौजूदगी मां गंगा व भारत माता की आरती में मुख्य रूप से शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व महापौर चंद्र सिंह कोठारी, प्रमोद सामर आदि भी विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर कुलदीप जोशी, देवेन्द्र जावलिया, दिनेश मकवाना, गोपाल नागर, कैलाश सोनी, ललित पिछोलिया, ऋतुराज मिश्रा, हेमंत शर्मा आदि मौजूद रहे। फूड ड्राइव का आयोजन आज भारतीय जैन संघटना यूथ विंग के महामंत्री आयुष वक्तावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद उदयपुर के तत्वावधान में भारतीय जैन संघटना यूथ विंग शुक्रवार को फूड ड्राइव का आयोजन होगा। इसके तहत संजीवनी दिव्यांग छात्रावास व बेदला स्थित अपना घर आश्रम में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जाएगा।

By

Leave a Reply