भास्कर न्यूज | प्रतापगढ़ नगर परिषद ने जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए 26 फरवरी से 2 मार्च तक अटल रंगमंच पर लगने वाले महाशिवरात्रि मेले में सेलिब्रेटी तय किए हैं। भास्कर ने भी आमजन की इस मांग को प्रमुखता से उठाकर 19 फरवरी के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें बताया कि लोगों ने फिल्म एक्टर सन्नी देवल और करिश्मा कपूर को मेले में बुलाने की मांग की है, जिस पर नगर परिषद सभापति और आयुक्त ने कमेटी से चर्चा कर आमजन की मांग पर मोहर लगाई। इस वर्ष महाशिवरात्रि मेले पर नगर परिषद एक करोड़ से अधिक का बजट खर्च करेगी। अधिकारी मेले की तैयारियों में जुटे गए हैं। नगर परिषद ने मेले को लेकर विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें पांच दिनों तक अलग-अलग आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। दूसरे दिन विराट भजन संध्या, जिसमें देश के प्रसिद्ध गायक किशन भगत में बेटा हूं महाकाल का और फीमेल सिंगर मेघा राठौर प्रस्तुति देंगे। तीसरे दिन लाफ्टर शो में चर्चित कॉमेडियन कीकू शारदा (कपिल शर्मा शो), शरद सांकला (तारक मेहता उल्टा चश्मा के अब्दुल), रश्मि गुप्ता सीरियल- गुडन तुमसे नहीं हो पाएगा, कनिष्का चौहान फिल्म सिंगर प्रस्तुतियां देंगे। चौथे दिन स्टार नाइट शो में फिल्म एक्टर करिश्मा कपूर, सतवंत बादशाह डांस ग्रुप, सुमन गुप्ता टीवी एंकर, सिंगर मुस्कान पांडे शामिल होंगी। पांचवें दिन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा, जिसमें देशभर के नामचीन कवि अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे। नगर परिषद सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि इस बार मेले में 50 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा मेले में सुलभ शौचालय और पेयजल की विशेष व्यवस्था भी की गई है, जिससे आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नगर परिषद इस बार मेले में उन्हीं सेलेब्रिटी को आमंत्रित कर रही है, जिनकी शहरवासियों द्वारा अधिक मांग की जा रही है। स भापति गुर्जर ने बताया कि परिषद जनता के मनोरंजन में पूरा सहयोग देगी और लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाराष्ट्र, गुजरात व उत्तरप्रदेश से ग्रीन पटाखे मंगाए हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन रंगारंग आतिशबाजी नगर परिषद द्वारा की जाएगी। इस दौरान नगर परिषद द्वारा मेल-फीमेल वर्ग का कुश्ती दंगल का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के समापन के दौरान मेले में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों का प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया जाएगा। करिश्मा कपूर

By

Leave a Reply

You missed