gif 34 4 1751525115 KwZqHd

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। महिलाओं ने तो एक कॉन्स्टेबल को घेर लिया। उसके बाल खींच-खींचकर थप्पड़ बरसाए। बमुश्किल वह उनके चंगुल से निकल पाया। मामला टोंक के देवली इलाके का है। पहले ये 2 फोटो देखिए.. अब पढ़िए… आखिर मामला क्या था?
टोंक जिले के देवली के राजमहल गांव (वनपाल नाका के पास) में पप्पू (27) को बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कुचल दिया था। 2 जुलाई की रात करीब 10 बजे हुई इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। इससे गुस्साए परिवार वाले और ग्रामीणों ने देवली-राजमहल मार्ग पर शव को रख कर धरना शुरू कर दिया था। सूचना मिलते ही SDO मनोज कुमार मीणा, देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह, देवली थाना प्रभारी दौलतराम और देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर मौके पर पहुंचे। सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देने की मांग
पप्पू के परिवार वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे विधायक राजेंद्र गुर्जर और प्रशासन के अधिकारी परिजनों को पोस्टमॉर्टम कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे थे। इसी दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान धरने में शामिल महिलाओं ने एक कॉन्स्टेबल को घेर लिया। उसको जमकर पीटा। कई पुलिसवालों ने भागकर जान बचाई। बजरी से जुड़े दो लोगों के बीच हुआ विवाद
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला बजरी से जुड़े दो लोगों के बीच विवाद का है। घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे हैं। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भाई बोला- पैसा के विवाद में हुई हत्या
मृतक के बड़े भाई सुनील कुमार ने बताया कि पैसों का मामला था। पप्पू गुर्जर ईश्वर मीणा से 2 लाख रुपए मांगता था। पप्पू ने उसको पैसों के लिए बोला तो ईश्वर बोला कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। इस पर पप्पू ने उसको कहा कि तुझे पैसे तो देने पड़ेंगे। इसके बाद ईश्वर घर पर आया और धमकी दी और कहा कि तुझे 15 मिनट बाद पता चल जाएगा। उसके 15 मिनट बाद बजरी से भरे ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या करवा दी। फरवरी में भी मारपीट की थी
पप्पू गुर्जर के साथ गत 13 फरवरी को भी सरकारी शिक्षक समेत 10 लोगों ने मारपीट की थी। इसमें पप्पू गुर्जर गंभीर घायल हो गया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में देवली अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया था। उसके बाद पप्पू गुर्जर की पत्नी ने 14 फरवरी को इस्तगासे के जरिए देवली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पोल्याडा के शिक्षक लक्ष्मण मीणा, बर्मा मीणा, दिलीप मीणा, खिलाड़ी मीणा, ओवेश, निर्मल बैरवा, सुरेंद्र बैरवा, राहुल गुर्जर, राजू वर्मा और अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

Leave a Reply

You missed