1002533025 1743870227 fq7Jmk

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर शनिवार को जयपुर दौरे पर आई इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रहकर का कांस्टीट्यूशन क्लब में स्वागत किया दौरान प्रदेश सरकार की तारीफ की तो वहीं राजस्थान से खुद का मायका बताया। विजया राहटकर ने कहा कि राजस्थान ने मुझे बहुत प्यार दिया है। यहां के लोगों की भावना को मैं महसूस और समझ भी रही हूं। राजस्थान जैसा प्यार, अपनापन, सादगी, परिवार का भाव देशभर में सबसे ज्यादा कहीं नहीं मिलता है। यहां मेरा सभी से विशेष नाता है। कोई बडा भाई, कोई छोटा भाई, कोई छोटी या बड़ी बहन है। राजस्थान मेरा मायका है। यहां प्यार के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के लिए मेरे जीवन में बहुत ही स्पेशल जगह है। यहां से जाना बस यूं है, जैसे मेरी जिम्मेदारी बदली है। जिम्मेदारियां हम सभी की बदलती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद नई भूमिका में महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही हूं। लेकिन मेरा मानना है भूमिका बदलते रहेगी, हम सभी को काम करते रहना है। राहटकर ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बहुत अच्छा काम कर रहे है। सीएम ने बहुत सारे निर्णय जनता के हित में किए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 100 प्रतिशत धरातल पर उतारने की कोशिश कर रहे है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने में विजया राहटकर का महत्वपूर्ण योगदान है। आज देश की हालत देखकर चिंता हो रही है। युवा, बुजुर्ग अपराध कर रहे हैं, यह चिंता का कारण है। महिला आयोग को विजया ताई के रूप में समर्थ नेतृत्व मिला है। देश को ऐसे योग्य नेतृत्व की जरूरत है, इससे महिलाओं को संबल मिलेगा। इस दौरान विधायक श्रीचंद कृपलानी, सांसद मंजू शर्मा, बीजेपी महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, पूर्व चेयरमैन भवानी सिंह राजावत,डॉ अपूर्वा सिंह समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।

By

Leave a Reply