12 1721388003669a4be34206a 3348ef9bad5545fabcfa99adeed4d3a0 sJhAP5

प्राचार्य को भेजी रिपोर्ट अधीक्षक डॉ. सिंह का कहना है कि प्रसूता के पति रामपुरा निवासी इरफान कुरैशी ने तोड़फोड की थी। हमने इसकी शिकायत थाने में दी है। प्रसूता को बाद में जेकेलोन अस्पताल ले गए, जहां अब वह ठीक है। यहां कॉम्पलिकेशन बढ़ सकता था। हमने पूरी रिपोर्ट प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना को दे दी है। रामपुरा थाने में भी केस दर्ज करवा दिया है। कोटा| रामपुरा सैटेलाइट अस्पताल में गुरुवार रात प्रसूता को रेफर करने से नाराज परिजनों ने तोड़फोड़ कर दी। अस्पताल के गेट के कांच तोड़ दिए व स्टाफ से दुर्व्यवहार किया। अधीक्षक डॉ. राकेशकुमार का कहना है कि महिला के सामान्य प्रसव हुआ, लेकिन पेरी पार्टम हेमरेज (पीपीएच) की समस्या हो गई। लगातार ब्लीडिंग हो रही थी, तो रेफर करने की सलाह दी। परिजन इस बात से नाराज हो गए। इनका कहना था कि यहीं उपचार कीजिए। उनको समझाया कि यहां पर उपचार संभव नहीं होगा। इसके बाद तोड़फोड करने लगे।

By

Leave a Reply