Site icon Raj Daily News

महिला के बैग से पर्स चोरी:25 हजार रुपए और मंगलसूत्र रखा था, बस से सांगलिया जा रही थी

10000713181736234992 1739426479 oCicz8

सीकर के लोसल इलाके में महिला के बैग से पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला बस में चढ़ी थी। इस दौरान पूरी वारदात हुई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीकर के लोसल पुलिस थाने में 31 साल की महिला सुमन ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह सिरोही, नीमकाथाना की रहने वाली है। शाम को 6:25 बजे खूड़ बस स्टैंड पर खड़ी थी और सांगलिया के लिए बस का इंतजार कर रही थी। बस में चढ़ने पर अपना बैग संभाला तो पता चला कि बैग में से किसी ने पर्स चोरी कर लिया। सुमन के मुताबिक पर्स में 25 हजार रुपए, सोने का मंगलसूत्र,एटीएम कार्ड और आधार कार्ड थे। फिलहाल अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version