बहरोड़ सदर पुलिस में मारपीट करने और 5 हजार छीनकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के अटेली की रहने वाली शकुंतला देवी (55) पत्नी स्व. पुरुषोत्तम शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका ससुराल नांगल खोडिया है। वह अटेली मंडी हरियाणा में रहती है। कल 10 जुलाई को नांगल खोडिया में उसकी सास ग्यारसी देवी की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम पंचायत नांगल खोडिया में आई थी। उसकी बेटी वसुंधरा मकान में साफ सफाई कर रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे परिवार के लोग एकराय होकर आए। जिसमें मंजू देवी पत्नी बसेशर, गीता देवी पत्नी उमेश, पूजा पत्नी दिनेश, भावेश पुत्र दिनेश, कमल पुत्र उमेश, शीतल पुत्री उमेश ने एकराय होकर मारपीट की। गंदी- गंदी गालियां देने के साथ उनके पर्स में रखे हुए 5 हजार रुपए भी ले गए। इसके साथ उन्होंने कहा अगर गांव में दोबारा आएगी तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मारपीट और 5 हजार रुपए छीन कर ले जाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।